जगदलपुर. मारडूम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन स्थल मेंडरी घूमर में मंगलवार की शाम को 2 शव देखे जाने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि रात होने के कारण पुष्टि नही हो पा रही है कि दोनों शव किसका है,
मामले की जानकारी देते हुए लोहंडीगुड़ा एसडीओपी ने बताया कि पर्यटन स्थल में काफी सारी वाहनें खड़ी रही, लेकिन धीरे धीरे सभी वाहनें वहां से चली गई, लेकिन देर शाम तक एक बाइक को लेने के लिए कोई भी नही आया, जिसके बाद गाँव के समिति ने इलाके में खोजबीन किया कि आखिर वाहन किसकी है, जिसके बाद समिति के लोगों ने पहाड़ से नदी में 2 शव को देख आसपास के लोगों के साथ ही गाँव के अन्य लोगों को जानलरी दी, 2 शव एकसाथ देखे जाने की सूचना मिलते ही गाँव मे हड़कंप मच गया, वही पुलिस अधिकारियों ने बाइक के नंबर की जब जांच की तो बाइक करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम मंगनार की बताई जा रही है,
देर रात होने के कारण शव की शिनाख्त नही हो पाई थी, साथ ही इन्होंने सुसाइड किया या फिर गिरने से इनकी मौत हुई है, इसकी जानकारी पीएम के बाद ही पता चल पाएगा, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,
62
