नशे में डीजे चालक ने छोड़ी गाड़ी, बच्चों ने लगा दिया गियर,10 से ज्यादा बाराती घायल

by Kakajee News

बलौदा बाजार जिले के हीरमि गांव में बारात के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया। बारात में शामिल डीजे वाहन का चालक नशे की हालत में गाड़ी से उतरकर नाचने लगा। इस दौरान वाहन को असुरक्षित अवस्था में छोड़ दिया गया।
वाहन में बैठे कुछ बच्चों ने अनजाने में गाड़ी का गियर लगा दिया, जिससे गाड़ी आगे बढ़ गई और बारातियों की भीड़ में घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में लगभग 10 से 12 लोग डीजे वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को तुरंत बलौदा बाजार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और डीजे वाहन चालक की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment