जमीन पर सो रहे युवक को करैत सांप ने काटा, अस्पताल ले जाने की बजाय ले गए बैगा के पास, झाड़फूंक के चक्कर में युवक की गई जान

by Kakajee News

कोरबा। उरगा थाना अंतर्गत गितारी गांव निवासी बिहारी लाल का परिवार पास स्थित गांव में महौरभांठा गांव एट बनाने के लिए गया हुआ था जहां पूरा परिवार ईंट बनाने का काम करते है। बिहारी लाल का छोटा बेटा 19 वर्षीय सोहन बिंझवार जमीन पर सो रहा था जहां सोमवार की सुबह उठा इस दौरान उसे करैत सांप ने काट लिया और उसने इसकी जानकारी अपने पिता और अन्य लोगों को दी जहां तत्काल परिजनों ने उसे अस्पताल नाल जाकर अपने गांव गितारी लेकर पहुंचे और बैग के पास झाड़ पर करने के बात कही बैगा भी घर पर नहीं मिला इसके बाद काफी समय बीत जाने के बाद उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां अस्पताल पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया।
मृतक के पिता बिहारी लाल ने बताया कि सांप के काटने के बाद उसने सांप को जाते हुए देखा लेकिन बुजुर्गों के मान्यता के अनुसार सांप काटने के बाद उसे नहीं मारते हैं यह कहते हुए सांप को छोड़ दिया।
बिहारी लाल ने बताया कि उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है जहां बेटे और पत्नी के साथ मिलकर ईंट बनाने के लिए दूसरे गांव आया हुआ था। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया वही आगे की जांच कार्यवाही की जारी है।

इस मामले में स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि मौसम का मिजाज बदलते हैं सांप निकालने की घटना लगातार बढ़ रही है वही पानी गिरने के कारण नीचे का तापमान बदल गया है जिससे सांप बिल से निकाल कर बाहर आ रहे हैं ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह जमीन पर ना सोए वही सांप काटने पर किसी बैगा के पास झाड़फूंक के लिए ना जाएं सीधे नजदीकी अस्पताल जाकर इलाज कारण ताकि समय रहते उसकी जान बचाई जा सके।

Related Posts

Leave a Comment