फ्लाईएस लोड वाहन ने बाईक सवार दो युवकों को ठोका, एक की मौत, दूसरा गंभीर

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह परीक्षा देने जा रहें दो युवकों को एक तेज रफ्तार फ्लाई एस से भरे भारी वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया, इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोंडका निवासी प्रताप चौहान अपने साथी मोंटी चौहान के साथ आज सुबह अपने घर से परीक्षा देने बाराद्वार जाने निकले थे, बाइक सवार दोनों युवक जब NH49 पलगड़ा के पास पहुंचे ही थे की सामने की तरफ से आ रहें फ्लाई एस लोड भारी वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही प्रताप चौहान अपने की मौत हो गई वहीं उसके साथी मोंटी चौहान को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल खरसिया में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार जारी है।
बताया जा रहा की मृतक अपने माता पिता का एकलौता बेटा था, सड़क हादसे में उसकी मौत हो जाने के बाद जहाँ उसके घर में मातम पसर गया है वहीं गाँव के ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। गाँव के ग्रामीणों ने बताया की Nh49 में भारी वाहन चलाको के द्वारा लगातार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इस तरह की घटनाओ को अंजाम दिया जा रहा जिससे बेगुनाहो की मौत होने का सिलसिला जारी है।

Related Posts

Leave a Comment