अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by Kakajee News

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम बनाकर साइबर सेल व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ने बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से कुल 10 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
जीपीएम पुलिस और साइबर सेल को एक बड़ी सफलता मिली है जिसमें पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों से चोरी गए दो पहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य सूरज चौधरी एवं सोनू यादव दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 14 व 15 कुदारी, थाना नौरोजाबाद, जिला उमरिया (मध्यप्रदेश)को पहले गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ के आधार पर मुख्य आरोपी तक पहुची और उनके निशानदेही पर पुलिस ने कुल 10 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुची थी, जबकि मुख्य आरोपी मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर निवासी नौरोजाबाद, जिला उमरिया ये तीनो आरोपी गौरेला के मड़ना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
ये रेलवे स्टेशन, मंगली बाजार, बस स्टैंड जैसे स्थानों पर खड़े दोपहिया वाहनों को टारगेट करते थे। मास्टर चाबी को मॉडिफाई कर वाहन लॉक खोलने की तकनीक के जरिए चोरी करते थे। चोरी किए गए वाहनों को फर्जी दस्तावेजों के साथ सस्ते दामों छत्तीसगढ़ के बाहर ले जाकर बेच दिया जाता था।आरोपियों से पुलिस को कुछ और इनपुट मिले है और पुलिस फिलहाल उसी दिशा में काम कर रही है और जल्द ही कुछ और वाहन बरामद कर सकती है।।।फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Related Posts

Leave a Comment