Elephant Attack: शौच करने गए युवक पर हाथी ने की हमला,सूंड से पटक कर हाथी ने उतारा मौत के घाट,ग्रामीणो में दहशत  

by Kakajee News

 

कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में एक दर्दनाक घटना हुई, जहां ग्राम बनिया में गुरुवार शाम 8 बजे एक युवक तीजराम को हाथी ने चपेट में ले लिया और उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक 22 वर्षीय तीजराम गांव से लगे नर्सरी जंगल मे शौच करने गया हुआ था जहा दंतैल हाथी ने उसे सूंड से पटकर मौत के घाट उतार दिया उसके बाद हाथी चिंघाड़ने लगा जिसका आवाज सुनकर दहशत में आ गए।जब काफी समय बाद भी घर वापस नही आया तो ग्रमीणो को लगा कि तीज राम के साथ कोई अनहोनी हो गई और ग्रामीण मौके पर जा कर देखे तो तीज राम मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था।

परिजनों की माने तो तीज राम खाना का कर शौच करने के नाम से निकला हुआ था लेकिन उन्हें ये अंदेशा नही था कि हाथी से उसका सामना हो जाएगा और उसकी मौत हो जाएगा।

वही इस घटना के बाद तत्काल वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए हाथी का रेस्कयू किया गया। हाथी को किसी तरह रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा गया।

इस घटना के बाद ग्रमीणो में दहशत का माहौल देखने को मिला और ग्रामीण रात भर रातजगग्गा करते रहे।हाथी आसपास जंगल मे गांव के आसपास विचरण करता रहा जिसपर वन विभाग की नजर रखी हुई थी।

वन विभाग की टीम आसपास गांव में मुनादी करा रही है ग्रामीण आसपास जंगल में ना जाए वही हाथी के पास जाने की कोशिश ना करें और ना ही हाथी के साथ छेड़छाड़ करें नहीं तो हाथी कभी भी उग्र हो सकता है।

वन विभाग ने घटना की पुष्टि की है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।मृतक के परिवार को वन विभाग द्वारा सहायता प्रदान की जा सकती है।

Related Posts

Leave a Comment