4 लाख के बदले में 40 लाख वसूलने वाली महिला सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज

by Kakajee News

कबीरधाम| कबीरधाम जिले में सूदखोरी के शिकंजे में एक शिक्षक बुरी तरह फस गया। पीड़ित शिक्षक से 4 लाख रुपए के बदले 40 लाख वसूलने वाली महिला सूदखोर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। डीएसपी आशीष शुक्ला ने बताया कि 9 जून को थाना पिपरिया में एक शासकीय शिक्षक राधेलाल डहरिया निवासी वार्ड क्रमांक 12 इंदौरी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया, जिसमें उन्होंने ग्राम झलमला की निवासी शकुन उर्फ सतनाम खुराना पति सतबीर उर्फ लक्की खुराना द्वारा वर्षों से सूदखोरी कर मानसिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा वर्ष 2018 में घरेलू आवश्यकता के लिए शकुन खुराना से 4 लाख रुपए उधार लिया गया था, जिस पर आरोपी महिला ने अवैध रूप से 10 प्रतिशत मासिक ब्याज वसूला। वर्षों तक पीड़ित ने जमीन बेचकर, बैंक से लोन लेकर लगभग 40 लाख से अधिक की राशि चुका दी, फिर भी आरोपी महिला द्वारा धमकी, अश्लील गाली-गलौज, परिवार को अपमानित करना व झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जाती रही। इसी माह तीन जून को आरोपी महिला अपने पति के साथ पीड़ित के घर पहुंचकर दबावपूर्वक चार हस्ताक्षरित कोरे चेक प्राप्त कर जबरदस्ती साथ ले गई। यही नहीं, पीड़ित के स्कूल में भी पहुंचकर बार-बार फोन के माध्यम से ब्लैकमेल किया गया। उक्त आवेदन के आधार पर थाना पिपरिया में मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 294, 351(2), 308(2) BNS व छग ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। ऐसे मामलों में पुलिस का रूख पूर्णतः सख्त है व किसी भी प्रकार की शोषणकारी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Comment