“समाधान अभियान” : 305 मोबाइल रिकवर, 45 लाख की संपत्ति लौटाई गई

by Kakajee News

भाटापारा: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की पुलिस ने “समाधान अभियान” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्टों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 305 नग मोबाइल फोन रिकवर किए हैं, जिनकी कुल अनुमानित बाजार मूल्य लगभग ₹45 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में, सायबर सेल एवं सीसीटीएनएस की तकनीकी टीमों ने विशेष प्रयास करते हुए न केवल जिले के भीतर बल्कि जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, सूरजपुर, खैरागढ़ जैसे जिलों से और यहां तक कि उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से भी मोबाइलों को बरामद किया।

आज 10 जून को दोपहर 12 बजे पुलिस कम्युनिटी हॉल बलौदाबाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता, एएसपी अभिषेक सिंह, डीएसपी तुलसी लेकाम और अपूर्वा क्षत्रिय ने बरामद मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। लंबे समय से अपने गुम मोबाइल की आशा छोड़ चुके लोगों ने जब अपना मोबाइल वापस पाया, तो खुशी से झूम उठे और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा, “पुलिस का यह प्रयास आगे भी लगातार जारी रहेगा। जनता से अपेक्षा है कि वे संदिग्ध परिस्थितियों में प्राप्त मोबाइल की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि किसी अपराध में उपयोग हो रहे उपकरणों का समय पर पता लगाया जा सके।” उन्होंने यह भी कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह लावारिस वस्तु मिलने पर ईमानदारी से उसकी सूचना पुलिस को दे।
इस विशेष अभियान में प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक सूरज राजपूत, प्रशांत दीवान, धर्मेंद्र यादव, कमलेश श्रीवास, नारायण देवांगन, हेमंत पटेल, सत्यम यादव एवं उमेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस की इस पहल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि तकनीक और समर्पण के साथ जनता की सेवा में तैनात बलौदाबाजार पुलिस, भरोसे की मिसाल बनती जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment