25
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में आज सुबह करीब 9 बजे एक कार शिवनाथ नदी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। हादसा सिमगा – बेमेतरा शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर हुआ है। भारी मशक्कत के बाद कार को बाहर लाया गया। कार को बाहर निकालते समय एक व्यक्ति का हाथ भी दिखाई पड़ा। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक का नाम अमित कोल है, जो बेमेतरा के बैंक आफ इंडिया में पदस्थ था। मृतक मूलतः जबलपुर (एमपी) है, जो बीते कुछ साल से बेमेतरा के बैंक आफ इंडिया में पदस्थ था। मृतक ड्यूटी के लिए आ रहा था, इसी दौरान कार समेत शिवनाथ नदी में जा गिरा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
