कांकेर. शान्ति नगर के रहने वाले प्रदीप साहू ने कांकेर थाने में मामला दर्ज कराया था. जहां दो व्यक्तियों के द्वारा टेंडर दिलाने के नाम कर 15 लाख रुपये ठग लिए गए थे. दोनों आरोपियों को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि कांकेर कृषि विभाग कांकेर में काम करने के कारण आरोपियों का उसी विभाग में आना जाना रहता था. जनवरी 2024 में उप संचालक कृषि कार्यालय कांकेर में काम करने वाले राजु सोनी निवासी माहुरबंदपारा कांकेर से पीड़ित का जान पहचान हुआ था.राजु सोनी द्वारा पीड़ित को विभाग में वाटर शेड परियोजना (डब्लू डी.सी) डबरी निर्माण, गेबियन स्ट्रकचर, अडरगाउण्ड डाईक ड्राफट स्पिलवे, चेक डेम काम करने के लिये करोड़ो रूपए का टेन्डर निकलने का झांसा दिया गया. आरोपियों द्वारा रायपुर में कृषि विभाग के बड़े अधिकारीयों के साथ सबंध का हवाला देते अधिकारीयों से बातचीत सेटिंग करके टेन्डर दिलवाने के एवज में 15 लाख रुपए ले लिया गया.दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है मामले को जांच जारी है.
