कुएं के लिए खोदे गए एक पुराने गड्ढे में गिरा गाय , रेस्क्यू करके निकाला गया बाहर

by Kakajee News

गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही थाना के मड़वाही गांव के बाजार टोला में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां कुएं के लिए खोदे गए एक पुराने गड्ढे में कल देर रात अचानक एक गाय गिर गई। गड्ढे में पानी भरने लगा और गाय की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे।
ग्रामीणों ने तुरंत गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एक ग्रामीण सीढ़ी लगाकर गड्ढे में उतरा और अपने साथ लाए रस्से से गाय को बांधा। इसके बाद जेसीबी मशीन की मदद से गाय को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
ग्रामीणों की तत्परता और प्रयास से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों की दिलेरी और मानवता दिखाई दे रही है।

Related Posts

Leave a Comment