कोंडागांव। धनोरा थाना क्षेत्र के चनियांगांव खोहड़ापारा गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक युवती के साथ उसके चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म और मां की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक नाबालिग आरोपी को निरूद्ध किया गया है।
पीड़िता ने 15 जुलाई को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी मां और बहन के साथ खेत में काम कर रही थी, तभी चाचा चिंताराम, चचेरे भाई मुकेश और सुरेश वहां पहुंचे। झगड़ा करने के बाद मुकेश ने उसे जबरन घर के अंदर ले जाकर दुष्कर्म किया, जबकि सुरेश ने उसका गला पकड़े रखा और लोकेश टंगिया लेकर मारने दौड़ा। पीड़िता की मां जब उसे बचाने पहुंची तो आरोपी मुकेश ने कुल्हाड़ी और फावड़ा लेकर हमला कर दिया, जिससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
धनोरा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 137(2), 87, 70(1), 115(2), 351(3), 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल व एसडीओपी अरुण नेताम के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश दुग्गा, सुरेश दुग्गा व चिंताराम दुग्गा को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया।
घटना में प्रयुक्त फावड़ा जब्त कर लिया गया है। पीड़िता की मां की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। मामले की जांच जारी है।
