जगदलपुर. नेशनल हाईवे 30 में बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार यात्री बस ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार हो गया, वही घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस मौके पर आ पहुँची, वही 3 दिन के अंदर यह दूसरा बड़ा हादसा बताया जा रहा है,
बता दे कि रायपुर से यात्रियों को लेकर बस जगदलपुर आ रही थी कि अचानक कोतवाली थाना क्षेत्र के कुदालगाव के पास सामने चल रही एक बाइक सवार को बस चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हूए अपने चपेट में ले लिया, इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के तत्काल बाद ही बस में सवार यात्री बस से उतर कर भाग गए, वही चालक व परिचालक भी मौके से फरार हो गए, वही घटना के बाद से हाइवे में जाम की स्थिति बन गई थी,
बता दे कि 3 दिन पहले बस्तर के पास भी एक तेज रफ्तार यात्री बस ने पैट्रोल पम्प के पास खड़ी एक ट्रक से टकरा गया था, इस हादसे में बस चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई थी,
बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए बस्तर पुलिस के साथ ही प्रशासन ने यात्री बस चालको की बैठक ली थी, जिसमें दूर से आने वाले बस चालकों की जांच के साथ ही अन्य बातों को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया था, लेकिन इस बैठक के दूसरे दिन ही यह बड़ी घटना घटित हो गई,
