बिना अनुमती लग रहे मीना बाजार संचालकों को नोटिस जारी, खबर का हुआ असर, तीनों मीना बाजार संचालकों से मांगा गया जवाब

by Kakajee News

रायगढ़। शहर के सावित्री नगर और ट्रांसपोर्ट नगर के पास लगे रहे मीना बाजार के मामले में निगम प्रशासन अब सोते से जागा है। बीते एक महीनें से मीना बाजार संचालकों द्वारा अपना साजो सामान मैदान में डालकर बिना अनुमती मीना बाजार लगाना शुरू कर दिया था और इसकी भनक निगम तथा एसडीएम को होनें के बाद भी कोई पहल नही हो रही थी अब अचानक नगर निगम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों मीना बाजार संचालकों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। जिसमें बिना अनुमती मीना बाजार के लगाने के साथ-साथ अवैध रूप से मैदान में सामान डालना शामिल है।
निगम के उपायुक्त ने इस संबंध में बताया कि रायगढ़ के सावित्री नगर व ट्रांसपोर्ट नगर के पास तीन मीना बाजार संचालकों के पास मीना बाजार लगाया जा रहा है लेकिन इसकी विधिवत अनुमती तक निगम से नही ली गई है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बिना अनुमती मीना बाजार लगाने के मामले में नगर निगम द्वारा तीनों मीना बाजार संचालकों को नोटिस जारी करते हुए तत्काल काम रोकने के साथ-साथ बिना अनुमती सामान लाकर सजाने का जवाब मांगा है।
नगर निगम द्वारा जारी की गई नोटिस में जमीन मालिक लाल कुमार पटेल एवं फन वर्ल्ड फेयर प्रबंधक तमन्ना हुसैन, जमीन मालिक लाल कुमार पटेल एवं फेंटेसी पार्क फन फेयर प्रबंधक कमाल आलमखान, के अलावा जमीन मालिक सौरभ एवं अग्रवाल डिज्नीलैंड प्रबंधक हुमायूं अंसारी को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर अनुज्ञा अनुमति दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय अवधि में अनुज्ञा अनुमती संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत नही करने पर नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 253 एवं 254 के तहत कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है।
विदित रहे कि शहर में लगने वाले मीना बाजार के दौरान इस क्षेत्र में रहवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर काकाजी डाॅट काम में प्रमुखता से खबर बनाकर प्रसारित किया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Related Posts

Leave a Comment