हथनी का शावक के साथ स्कूल में घुसकर उत्पात, वन विभाग की स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, पांच दिन में 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

by Kakajee News

रायगढ़ । अपने दल से भटके हुए एक मादा हथिनी और उसका सावन लगातार गांव में घुसकर उत्पाद मचाते हुए लोगों को कुचल कुचल कर मार रहा है इतना ही नहीं वन विभाग की टीम पर भी हमला बोलकर अपनी आक्रमाता दिख रहा है। बीते 5 दिनों के भीतर इस हथिनी ने अपने शावक के साथ मिलकर एक बच्चे के अलावा पांच लोगों को कुचलकर मार डाला है और एक दर्जन से अधिक घरों को भी नुकसान पहुंचा है। हाथ तड़के भी यह हथिनी अपने सावन के साथ रायगढ़ जिले की सीमा से निकलकर जयपुर जिले के पत्थलगांव की एक सरकारी स्कूल में घुसकर काफी देर तक भारी उत्पाद मचाते हुए बच्चों को दशरथ में डाल दिया और बच्चों ने हाथी और उसके बच्चे को देखकर छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई वहां पहुंची वन विभाग की टीम भी इन हाथियों पर नियंत्रण पाने के लिए कोई तैयारी नहीं कर पाई जिसके कारण घंटे तक उत्पाद मचाने के बाद यह हथिनी अपने सावन के साथ वापस जंगलों में चली गई।

दो जिलों में जारी है आतंक
रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल लैलूंगा विधान सभा के दो गांवों में घुसकर घर में सोते हुए तीन लोगों को कुचलकर मारने और एक दर्जन से अधिक कच्चे घरों को तोड़ते हुए वापस जंगल में जाने वाली हथनी आज सुबह जशपुर जिले के पत्थलगांव की एक सरकारी स्कूल में घुस आए, हथनी और उसके शावक ने चिंधाड़ते हुए पूरी आक्रमता के साथ जमकर उत्पात मचाया, दहशत में बच्चो ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम भी इनके गुस्से को देखते ही खुद को बचाने में जुटी रही। इस दौरान मैदान में घूम रही हथनी और शावक ने उनके वाहन को नुकसान पहुंचाया।

दल से भटके हुए हैं दोनों
बताया जाता है कि भय और आतंक मचा रही मादा हाथी का अपने शावक के साथ दल से भटकने के बाद ये रौद्र रूप अपनाया हुआ है। आज सुबह ये दोनों रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल से निकलकर सीमा से लगे जशपुर जिले के चार गांवों में घुसकर एक किसान सहित एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया है। इसके बाद धर्मजयगढ़ वन मंडल से लगे पत्थलगांव की सरकारी स्कूल में घुसकर काफी देर तक उत्पात मचाया। स्कूल के समीप वन विभाग की गाडी ओर टीम पर हमला किया, हथनी और उसके शावक के तेवर को देख स्कूल के बच्चों ने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। वन विभाग की स्कार्पियो वाहन भी क्षतिग्रस्त करते समय वाहन के अंदर बैठे वाहन चालक सहित तीन लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

पांच दिन में 6की की जान
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जशपुर जिले के
बालाझार के बाद लुड़ेग गांव में किसानके अलावा एक अन्य की कुचलने से हुई मौत के बाद ये आंकड़ा 6 पहुंच गया है। चूंकि इससे पहले रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल में बाकरुमा में एक ओर लैलूंगा विधान सभा में एक बच्चे सहित तीन लोगों को मारा है।

वन विभाग के पास नहीं है कोई योजना
एक के बाद एक बच्चों से लेकर महिला और किसने की जान ले रही इस हाथ में और इसके सावन पर नियंत्रण पाने के लिए रायगढ़ वह जयपुर जिले की वन विभाग टीम के पास कोई योजना नहीं है जिसके कारण लगातार इस हथिनी और उसके शावक का उत्पात जारी है । लगातार इनके तांडव के चलते एक के बाद एक मौत के आगोश में ग्रामीण, किसान, महिला और बच्चे हो रहे हैं देखना यह है कि इस मामले में राज्य सरकार क्या ठोस कदम उठाती है

Related Posts

Leave a Comment