जगदलपुर. कोंडागाँव जिले के जोबा के पास बीती रात एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार 2 युवकों को ठोकर मार दी, इस घटना में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही कोंडागाँव पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ गुरुवार की सुबह पीएम किया जाएगा.
मामले की जानकारी देते हुए कोंडागाँव थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि बीती रात को कोंडागाँव से वापस अपने घर जोबा जा रहे बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने पीछे से ठाकर मार दिया, इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ दोनों युवकों के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है, वही मृतकों के परिजन भी मिल चुके है, जहाँ उनकी शिनाख्त हो चुकी है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
24
