कोरबा। रजगामार थाना अंतर्गत मेंन क्लब के पास 50 वर्षीय रामधन केवट में घर पर लोहे के एंगल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही करते हुए सब को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि रामधन केवट पिता स्वर्गीय केशव केवट झोपड़ी में अपने पत्नी और दो बेटी एक बेटे के साथ रहता था जो रोजी मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहा था लेकिन पिछले कुछ माह से वह काम करने नहीं जा रहा था उसे मजदूरी नहीं मिल रही थी जिसके चलते वह बेहद परेशान रहा करता था और शराब कक आदि हो गया था। रामधन केवट के शराब पीने की हरकतों से परिजन भी काफी परेशान हो गए थे जहां उसे कई बार मना करने के बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि अक्सर शराब पीकर घर आने के बाद गाली गलौज और घर वालों से मारपीट किया करता था 2 दिन पहले पड़ोस में ही रहने वाले पड़ोसी से यह कहकर ₹3000 उधार लिया था की वह काम करने बाहर जा रहा है जहां कम कर वापस लौट के बाद उसे वापस कर देगा। लेकिन वो कम पर नहीं गया और उसने यह घातक कदम उठा लिया।
परिजनों की माने तो शुक्रवार कि शाम घर के सदस्य पड़ोस में गणेश मूर्ति का विसर्जन करने के लिए गए हुए थे और रामधन घर पर अकेले था जहां वापस लौटने पर उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती देखी गई। जहां इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
बताया जा रहा है कि मृत कर्ज से भी परेशान था।
इस मामले में रजगामार चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मर्गकायम आगे की जांच करवाई की जा रही है।
