सुकमा में 33 लाख के इनामी 20 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष की आत्मसमर्पण

by Kakajee News

सुकमा- सुकमा से बड़ी खबर है जहां 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 9 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में एक हाईकोर महिला नक्सली भी है। इन नक्सलियों पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अलग-अलग संगठनों और पदों से जुड़े थे। इनमें पार्टी सदस्य, संगठन के सक्रिय सदस्य और अन्य सहयोगी शामिल हैं। यह कदम छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और “निरंतर नैला नार” अभियान से प्रभावित होकर उठाया गया है।

इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ की कई बटालियन, कोबरा और इंटेलिजेंस विंग की विशेष भूमिका रही। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नई नीति “पुनर्वास नीति 2025” के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Related Posts

Leave a Comment