डॉ आर. एल. हॉस्पिटल में 7 अक्टूबर को न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ साहू रहेंगे उपलब्ध 

by Kakajee News

 

गौशाला रोड स्थित डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल में मरीजों के जाँच और परामर्श के लिए न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ साहू 7 अक्टूबर मंगलवार को रायगढ़ आएंगे l डॉ. साहू यहाँ सुबह 11 से 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व ईलाज करेंगे l डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है l अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सिद्धार्थ न्यूरो रोग से सम्बंधित तेज सिरदर्द, दृष्टि समस्या, संतुलन की समस्या, कमजोरी या सुन्नपन, स्मृति और सोचने की समस्या, मिर्गी दौरे, भाषा और बोलने की समस्या आदि बीमारीयों का जाँच एव. उपचार करेंगे इसके लिए अस्पताल के मोबाइल न. 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जायेगा l असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है l

Related Posts

Leave a Comment