सक्ती जिले के RKM पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत, सात से अधिक घायल – प्लांट में मचा हड़कंप

by Kakajee News

 

शक्ति सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र के उच्चपिंडा स्थित RKM पॉवर प्लांट में बड़ा हादसा लिफ्ट टूटकर गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, 7 से अधिक घायल जानकारी के अनुसार, मजदूर बॉयलर मशीन की मरम्मत कार्य के लिए लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे। लिफ्ट को करीब 75 मीटर ऊंचाई तक जाना था, लेकिन लगभग 40 मीटर की ऊंचाई पर ही लिफ्ट अचानक टूटकर नीचे गिर गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल मजदूरों को रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में लिफ्ट में तकनीकी खराबी को कारण बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक वजह की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।

सक्ती एडिशनल एसपी हरीश यादव ने बताया कि “लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत हुई है और कई घायल हैं। सभी मजदूर बॉयलर मरम्मत कार्य में लगे हुए थे। पुलिस मौके पर मौजूद है, स्थिति नियंत्रण में है।हादसे की खबर फैलते ही प्लांट में कार्यरत मजदूरों में भारी आक्रोश फैल गया। एहतियातन डभरा पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

Related Posts

Leave a Comment