राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ के अंतर्गत शताब्दी शंखनाद कार्यक्रम में हुआ पथ संचलन

by Kakajee News

रायगढ़ नगर ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा शताब्दी शंखनाद कार्यक्रम के तहत रामलीला मैदान से पथ संचलन निकाला गया। संचलन का शहर के 03 भाग से प्रमुख मार्गो एवं चौक से होते हुए नगर के मध्य सुभाष चौक में संगम हुआ।संचलन का नगर के समाज प्रमुखों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।आज के इस भव्य एवं ऐतिहासिक पथ संचलन में 1500 से अधिक गणवेश धारी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। संचलन के पश्चात रामलीला मैदान में मुख्य अतिथि श्रीमती उषा देवी बारले पद्मश्री सम्मानित सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका के आशीर्वचन के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री शिवराम जी समदड़िया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र प्रचारक प्रमुख का उद्बोधन सभी को प्राप्त हुआ उद्बोधन में श्री समदड़िया जी कहा आज शताब्दी वर्ष संपूर्ण हिंदू समाज माना रहा है,हिंदू समाज और संघ संव्याप्त है। उक्त कार्यक्रम में सभी नगर के समाज प्रमुख रायगढ़ नगर के विशेष आमंत्रित जन एवं पत्रकार जगत के संपादक गण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शताब्दी शंखनाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक जन बंधु,भगिनी ,मातृ शक्ति एवं व्यवसायी सह परिवार उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Comment