रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोल ब्लाक के लिये लगाये गए भू-अर्जन के बावजूद 10 साल तक जमीन का उपयोग नही होनें से अब गांव के ग्रामीण भू-अर्जन निरस्त करने की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
जिलाधीश के नाम सौंपे गए ज्ञापन में नूनदरहा गांव के ग्रामीणों ने कहा है कि बनाई कोल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नूनदरहा के नाम से भू-अर्जन लगाया गया है। पिछले 10 साल से एनटीपीसी एवं जेएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा भु-अर्जन लगाया गया था। 24 मार्च से पुनः जिंदल पावर लिमिटेड कंपनी को बनाई एवं भालूमुड़ा कोल ब्लाक ओपन कास्ट माइनिंग के लिये आबंटन प्राप्त हुआ है।
नूनदरहा गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी जमीन जेपीएल कंपनी या किसी भी कंपनी को नही देना चाहते हैं। शासन द्वारा भू-अर्जन लगाया गया है, जिससे वे अपनी जमीन का उपयोग नही कर पा रहे हैं जिससे उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत नुनदरहा में ग्रामसभा में उपस्थित सदस्यों के द्वारा जमीन नही देने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसी के तहत आज जिला मुख्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत नुनदरहा के ग्रामीणों ने जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपते हुए भू-अर्जन निरस्त करने की मांग की है।
16
