बिलासपुर में एक व्यापारी से करीब सोने चांदी सहित रकम कुल 90 लाख की उठाईगिरी हो गई कारोबारी सोने-चांदी के जेवर लेकर अंबिकापुर से रायपुर जाने के लिए लौट रहा था इसी बीच बस मे झपकी लगते ही गहने सहित नगदी उठाईगिरो ने पार कर दिया रतनपुर पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच मे जुटी है।पीड़ित किशोर ने पुरे मामले की रतनपुर थाने मे लिखित शिकायत दर्ज कराया है।
दरअसल रतनपुर थाने में एक उठाई गिरी का मामला पंजीबद्ध किया गया है प्रार्थी किशोर कुमार रावल जो की रायपुर का रहने वाला सर्राफा व्यापारी है, अंबिकापुर व्यापार के लिए कुछ ज्वेलरी लेकर गया था, जो की बस से अंबिकापुर से वापस लौट रहा था ,रायपुर पहुंचने पर उसने देखा कि उसका ज्वेलरी वाला बैग गायब है ,बस में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर उसे पता चला की तीन – चार व्यक्ति जो कि अंबिकापुर से बस में उसके पीछे चढ़े थे,उन्होंने अंबिकापुर से रतनपुर के बीच इसकी नींद का फायदा उठाकर इसका बैग अपने कब्जे में ले लिया और रतनपुर स्टॉपेज में उतर गए।सीसीटीवी देखने उपरांत प्रार्थी द्वारा रतनपुर थाने में आज शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया ,जिसपर थाने में धारा 303(2), 3, 5 BNS के तहत लगभग 90 लाख रु की उठायीगिरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर पृथक से टीम बना कर संदेहीयो की पता तलाश एवं विवेचना की जा रही है जल्द ही आरोपियों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
17
