अज्ञात शख्स की लाश मिली, सिर पर मिले चोट के निशान, पुलिस मौके पर पहुंची

by Kakajee News

बालोद। बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरामी स्थित नीलगिरी प्लाट के पास बांध जाने वाले रास्ते पर बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला है। शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं और घटना स्थल पर भारी मात्रा में खून बिखरा हुआ था। प्रथम दृष्टया हत्या धारदार हथियार से किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर पहुँची पुलिस व फॉरेंसिक टीमघटना की जानकारी मिलते ही डौंडीलोहारा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुँचकर साक्ष्य एकत्र किए, जिससे हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पंचनामा कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा संभव है।
गाँव में फैली सनसनी, हत्या का केस दर्ज
मृतक के बारे में पहचान की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है और लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुँच गए थे।

Related Posts

Leave a Comment