रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में घर जाने बस नही मिलने पर यात्री प्रतीक्षालय में सो रहे दो युवकों के साथ चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने नगदी रकम 1 लाख रूपये, पर्स के अलावा जरूरी कागजात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार गजेन्द्र कुमार राठिया निवासी कटाईपाली-डी ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल वह अपने साथ विजय कुमार राठिया के साथ बिलासपुर गया हुआ था। जहां बिलासपुर न्यायालय से 1 लाख रूपये एक्सीडेंट की सहायता राशि लेकर वापस अपने गांव जाने निकला था। पीड़ित युवक ने बताया कि रात में बस नही मिलने के कारण वह अपने साथी के साथ यात्री प्रतिक्षालय में बैठे-बैठे सो गया। सुबह जब नींद खुला तो उसने देखा कि बैग का चैन खुला हुआ था और अंदर रखे 1 लाख रूपये के अलावा दोनों का पर्स भी गायब था। पर्स में आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, ई- श्रम कार्ड, आयुस्मान कार्ड, वोटर आईडी कार्ड एवं मोटर सायकल के कागजात थे। अज्ञात आरोपियों के द्वारा उनके साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बहरहाल पीड़ित की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
