अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत दूसरा सीरियस

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से दशकर्म से वापस घर लौट रहे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक को अंदरूनी चोट लगने के कारण रायपुर रिफर किया गया है। उक्त घटना भूपदेवपूर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह खरसिया क्षेत्र में आयोजित दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट बाइक सवार दो युवक अनंत पैकरा, निवासी लैलूंगा एवं चंद्रप्रकाश डनसेना, निवासी भेलवाटिकरा को शाम करीब 4 बजे के आसपास एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक ठोकर मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में अनंत पैकरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चंद्रप्रकाश डनसेना को भी गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा की दोनों युवक उर्दना के पास स्थित पेट्रोल पंप में काम करते थे।
आज शाम हुई घटना के बाद डायल 112 की टीम ने मृतक और घायल दोनों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चंद्रप्रकाश डनसेना को अंदरूनी रूप से गंभीर चोट आने पर बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर रिफर किया गया है। वहीं भूपदेवपुर पुलिस आरोपी अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी में जुट गई है।

Related Posts

Leave a Comment