बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कल गुरुवार देर रात को इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुए विवाद बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद सतनामी समाज में आक्रोश है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र हरदी गांव का है।
मिली जानकारी अनुसार आरोपी विक्रम साहू व टार्जन गायकवाड़ के बीच में एक धार्मिक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी विक्रम ने टार्जन के ऊपर चाकू से हमला कर हत्या दी। इस हत्याकांड के बाद सतनामी समाज के लोगों में गुस्सा है। देर रात को थाना का घेराव कर दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में लगी हुई है। हत्या के सभी पहलू की जांच की जा रही है।
दूसरी ओर आज शुक्रवार दोपहर में सतनामी समाज के लोगों ने नवागढ़ में चक्काजाम कर दिया है।आरोपी को फांसी देने की मांग किया जा रहा। साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य की सरकारी नौकरी की मांग की गई है।समाज के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
25
