तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हादसे का वीडियो आया सामने, कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी

by Kakajee News

 

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और कार में सवार महिला और बच्चे को भी चोटें आई हैं।
मारुति ऑल्टो के-10 कार ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मारी, जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। बाइक सवार युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) बिलासपुर रेफर कर दिया है। कार में सवार महिला और बच्चे को भी चोटें आई हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया है। कटघोरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार को अपनी चपेट में लेने के बाद हवा में लगभग 5 फीट ऊपर से नीचे गिरा वही कार दो पलटी मारने के बाद बीच सड़क में पलट गया। स्थानीय लोगों की माने तो मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव है वही वाहनों के तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं इसे देखते हुए शहर के कुछ स्थानों पर ब्रेकर बनाया जाना चाहिए ताकि तेज रफ्तार चलने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाया जा सके।
कटघोरा थाना पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए घायलों का हाल-चाल जाना वही बाइक चालक के सर पर गंभीर चोंटे लगने के चलते उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। कोरबा जिले में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं, जिनमें लोगों की जानें जा रही हैं और कई घायल हो रहे हैं। हाल ही में, जिले में कई ऐसे हादसे हुए हैं जिनमें तेज रफ्तार वाहनों ने बाइक सवारों को टक्कर मारी है, जिससे उनकी मौत हो गई या वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Related Posts

Leave a Comment