दिनदहाड़े 5 लाख की उठा–गिरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

by Kakajee News

 

भाटापारा:- भाटापारा शहर थाना से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े पांच लाख रुपए की उठा–गिरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार पोहा मिल व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहा था। इसी दौरान अंडरब्रिज के पास असामाजिक तत्वों ने पीछे रखे बैग में हाथ डालकर नकदी से भरा थैला पार कर दिया।

घटना शहर के सबसे व्यस्त और सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हुई है, जिससे आम नागरिकों में दहशत और आक्रोश है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।

फिलहाल भाटापारा शहर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Posts

Leave a Comment