सीईओ के आदेशों की अवहेलना और ग्राम पंचायत छोटेगुमडा में घोटाला

by Kakajee News

​यह खबर जनपद पंचायत घरघोड़ा के ग्राम पंचायत छोटेगुमडा से संबंधित है, जहाँ वर्तमान सरपंच हरि चरण राठिया और सचिव गोपाल ठाकुर पर लाखों रुपये के घोटाले का गंभीर आरोप लगा है।
​शिकायत: समस्त पंचगण, उपसरपंच और ग्राम वासियों ने मिलकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा को सरपंच और सचिव के खिलाफ सरकारी राशि के गबन की शिकायत की थी।
​जाँच टीम का गठन: शिकायत मिलने के बाद, अनुविभागीय अधिकारी (SDM) ने मामले की जाँच के लिए एक टीम गठित की।
​आदेशों की अवहेलना: मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के आदेशों का बार-बार उल्लंघन किया जा रहा है, जो मामले की गंभीरता और प्रशासनिक व्यवस्था की कमजोरी को दर्शाता है।
​जाँच के दौरान फरार: सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जैसे ही जाँच टीम मौके पर पहुँची, भ्रष्टाचारी सरपंच ( सरपंच हरि चरण राठिया) और सचिव (गोपाल ठाकुर) तुरंत मौके से फरार हो गए। यह उनके ऊपर लगे आरोपों को और भी बल देता है।

Related Posts

Leave a Comment