नवजात को बाड़ी में छोड़ भागी मा, चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणो की भीड़, शरीर पर खरोच के निशान प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर

by Kakajee News

कोरबा: जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।प्रसव के बाद एक मां ने अपने नवजात शिशु को जिंदा ही बाड़ी में छोड़कर भाग गई।नवजात की चीख पुकार सुनकर किसान मौके पर पहुंचा. यह घटना बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के कसरेगा गांव की है।

नरेंद्र यादव नामक किसान के बाड़ी में नवजात मिला।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने तत्काल बाकी मोगरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया है.

किसान नरेंद्र यादव ने बताया उसके घर से लगे बड़ी में उसकी मां गई हुई थी जहां नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनकर डर कर वापस घर आ गई और उसके बताने के बाद वह अपने भाई के साथ मौके पर पहुंच देखा तो नवजात झाड़ियां में पड़ा हुआ था जहां मक्खी और चींटी झूम रहे थे तत्काल इसकी सूचना सरपंच को दिया गया जहां उसके माध्यम से बाकी मंगा थाना पुलिस और 108 को मौके पर बुलाया गया नवजात कब कैसे और किन परिस्थितियों में वहां पहुंचा है यह उसके भी समझ से परे है।
नवजात शिशु को तत्काल कटघोरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज शुरू किया गया
बीएमओ डॉक्टर रश्मि कंवर ने बताया कि बच्चों को जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसकी हालत ठीक नहीं थी और उसके शरीर में खरोच के निशान है जिसके चलते बच्चा काफी रो रहा था एंटीबायोटिक डोज लगाया गया है ऑक्सीजन पर रखा गया है और उसकी हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है नवजात शिशु को देखकर लग रहा है कि 24 घंटे पहले ही उसका जन्म हुआ।

वही बाकी मोगरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की और किसान के अलावा आसपास ग्रामीण का बयान दर्ज किया गया है आगे की जांच कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment