रायगढ़. जिले में उद्योगों की तानाशाही लगातार बढ़ते जा रही है। स्थानीय लोगों का शोषण उद्योगों द्वारा किया जा रहा है। रायगढ़ मे जब उद्योग लगे यहाँ के निवासियों ने अपनी जमीन जायदाद बेच कर ट्रेलर का व्यवसाय चालू किया , लेकिन उद्योगों को उसमे भी रास नही आया। आज लगातार डीजल और बाकी चीजो मे इतनी ज्यादा वृद्धि हुई है, उसके बाद भी भाड़ा जो पहले 60 रूपर डीजल का रेट था तब जो भाड़ा दिया जाता है आज जब डीजल का रेट 89 रूपय है तो भाड़ा पहले से भी कम कर दिया है,जो कि स्थानिया लोगो का शोषण करना ही उद्देश्य मात्र है,जो कि पूर्ण तरह से रायगढ़ के गाड़ी मालिको के साथ अत्याचार है।
युवक कांग्रेस के पूर्व लोक सभा अध्यक्ष विभाष सिंह ने टेलर मालिको की सभी मांगो का पूर्ण समर्थन करते हुए उद्योगों को चेताया है कि अगर गाड़ी मालिको को उनका सही हक नही दिया गया तो पूरे रायगढ़ की जनता एकमत होकर रायगढ़ के सभी उद्योगों का विरोध करेगी।
विदित हो कि विभाष सिंह ठाकुर पहले लिफ्टर यूनियन के अध्यक्ष भी रह चुके है हर गाड़ी मालिक को होने वाली समस्या को जानते है,समझते है। आज रायगढ़ का ट्रेलर मालिक कर्ज मे पूरा डूब चुका है, लेकिन उनकी समस्या कोई सुनने वाला नही है। आज लगातार किस्त जमा न कर पाने के कारण रायगढ़ के लोगो की गाड़िया फाइनेंस कंपनी वाले ले जा रहे। रायगढ़ के गाड़ी मालिक डिफाल्टर होते जा रहे है।
343
