12वीं के छात्र ने फांसी लगा कर दे दी जान, कारण अज्ञात, मामले की जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

 

धमतरी। धमतरी जिले में फिर एक नाबालिक छात्र ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है।पूरा मामला ग्राम पथर्रिडीह के एकलव्य आवासीय विद्यालय का है,जहां पर के 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।वही इस घटना के बाद विद्यालय परिसर में हड़कम मच गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया कि ग्राम भालूचुवा निवासी हिमांशु नेताम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ग्राम पथर्रिडीह में अध्ययनरत था, वहां विद्यालय में कक्षा 12वी की पढ़ाई कर रहा था।वही जो 11 नवंबर की शाम विद्यालय स्थित हॉस्टल में अपने कमरे में बेडशीट को फंदा बनाकर पंखे में झूल कर फांसी लगा लिया।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक को सूचना मिली, जिसपर शिक्षक ने छात्र को फांसी के फंदे से उतार कर तत्काल जिला अस्पताल धमतरी लाया गया।यहाँ लाने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।वही पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौप दिया गया है।पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण अभी पता नही चल पाया है,फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।वही आवासीय विद्यालय के छात्र द्वारा इस प्रकार की घटना कई सवालों को जन्म दे रहा है,जिसकी जांच की बात भी उठ रही है।

Related Posts

Leave a Comment