2.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी, दूसरे की जमीन दिखाकर बिक्री,आरोपी हुआ गिरफ्तार

by Kakajee News

जांजगीर चांपा जिले में वृंदावन कालोनी में दूसरे की जमीन को दिखाकर गलत चौहद्दी तैयार उपयोग रास्ते की जमीन की बिक्री कर 2.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सुनील सिंह 39 वर्ष को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
दअरसल सुनील सिंह द्वारा प्रार्थी रजत सुल्तानिया निवासी नैला को जांजगीर के कैनाल सिटी आगे वृंदावन कॉलोनी में दूसरे की जमीन को दिखाकर गलत चौहद्दी तैयार कर उसका उपयोग कर रास्ते की जमीन को बिक्री कर दिया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । धोखाधड़ी करने संबंधी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जानबूझकर विक्रय पत्र में कूटरचना कर विक्रय पत्र निष्पादित कर 2,50,000/- रुपये रजत सुल्तानिया से प्राप्त करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Posts

Leave a Comment