कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान क्षेत्र के गोलाबाहरा गांव में रविवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई जहा देर शाम आग ताप रहे मां बेटी पर हाथी ने हमला कर दिया जहां किसी तरह बेटी तो बच गए लेकिन मां को हाथी कुचल कर मार डाला जहां उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते ग्रामीण को भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग और पुलिस को दी गई।
बताया जा रहा है कि इंद्रकुंवर और बेटी अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर पर खेत स्थित खनियार में धान साफ कर आग ताप रहे थे इस दौरान अचानक हाथी ने हमला कर दिया जहा 80 वर्षीय वृद्धा इंद्रकुंवर की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की माने तो हाथी को आते देख महिला घर की ओर भागने लगीं, लेकिन तभी हाथी ने उन्हें पीछे से आ घेरा और बुरी तरह कुचल दिया। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने लोगों से जंगल या खेत की ओर अकेले न जाने और सतर्क रहने की अपील की है।
बताया जा रहा है कि दंतैल हाथी झुंड से बिछड़ हुआ है और काफी आक्रामक है। वन विभाग लगातार हाथी पर नजर बनाई रखी है वही ग्रामीणों को हाथी के पास जाने और घर से बाहर निकालने के लिए रोक रही है लगातार आसपास गांव में मुनादी कराई जा रही है कि घर से बाहर न निकले।
