रायगढ़। छत्तीसगढ़ के अनेकों पीएमश्री स्कूल अंतर्गत अध्यापन कार्य का रहे विज्ञान एवं गणित शिक्षकों का क्षमता विकास हेतु एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी में पारंगत बनाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार पीएमश्री राज्य प्रभारी श्रीआशीष गौतम के साथ छत्तीसगढ़ के 151 विज्ञान शिक्षकों ने आईआईटी जम्मू में प्रशिक्षण प्राप्त किया ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा संचालित पीएमश्री स्कूल जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) को प्रभावी रूप से लागू करना और देशभर में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। पीएम श्री स्कूल, अन्य स्कूलों के लिए रोल मॉडल होंगे ताकि शिक्षा में समानता और गुणवत्ता लाई जा सके जहाँ डिजिटल लर्निंग, स्मार्ट क्लास, लैब्स, ग्रीन स्कूल, खेल और कौशल शिक्षा जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराया जा रहा है समग्र शिक्षा अर्थात् बच्चों का ज्ञान, कौशल, चरित्र और मूल्य आधारित विकास करना केवल परीक्षाआधारित शिक्षा से हटकर प्रयोगात्मक और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देना विद्यार्थियों को समान अवसर ग्रामीण और शहरी सभी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना। गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को भी बेहतर स्कूलिंग वातावरण देना। जिसके लिए पीएम श्री स्कूल में सेवायें प्रदान कर रहे शिक्षकों को भी नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रशिक्षित करना आवश्यक है इसी उद्देश्य से रायगढ़ जिले से 07 पीएम श्री स्कूल्स के शिक्षकों सहित राज्यभर से 151 शिक्षकों का प्रशिक्षण आईआईटी जम्मू कश्मीर में आयोजित हुई है जिसमे शिक्षकों को साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट लैब थ्रीडी प्रिंटर , गूगल क्लासरूम, सायबर सिक्योरिटी,सायकोलाजिकल इंपैक्ट, ड्रोन टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन प्लेटफार्म आधारित बेहतर कक्षा संचालन के तरीके सिखायें गए एवं आईआईटी लैब का अवलोकन करवाया गया इस हेतु पीएमश्री स्कूल घरघोड़ा,खरसिया,कोंडातराई, रायगढ़, लैलूंगा, तमनार एवं धरमजयगढ़ के शिक्षकों का चयन हुआ है जिसमे शिक्षक श्वेता सिंह, पूनम दुबे, रोशन लाल साहू, भानु प्रताप पटेल, विकास बारीक़, देवाशीष मिश्रा, सत्यजीत पुरकायस्थ इसके साथ छत्तीसगढ़ के चयनित पीएमश्री विद्यालयों से 151 शिक्षक भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जम्मू में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता प्रदान किए एवं सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया l समापन समारोह में शिक्षिका श्वेता सिंह, पी एम श्री सेजेस घरघोड़ा ने पाँच दिवसीय प्रशिक्षण पर अपना फीडबैक प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा। पाँचों दिनों में मिले मार्गदर्शन, गतिविधियों और व्यावहारिक सीख ने उनके कौशल में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास जोड़ा। उन्होंने आयोजकों और प्रशिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अनुभव भविष्य में उनके शिक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी बनाएगा।
इस आयोजन में श्री आशीष गौतम पीएमश्री राज्य प्रभारी, श्री सुब्बा नायडू,श्री दिनेश चतुर्वेदी, संदीप, मुस्कान, लोकनाथ, अमित, शीतल, श्वेता एवं अन्य शिक्षकों की भागीदारी रही ।
