रेप पीड़िता फांसी लगाकर दे दी जान, सुलह के लिए आरोपी का परिवार बना रहा था दबाव

by Kakajee News

उत्‍तर प्रदेश के संभल में एक रेप पीड़िता ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। पीड़िता के साथ पिछले साल अगस्‍त महीने में रेप की घटना हुई थी। इस मामले में आरोपी फिलहाल जेल में है। आरोप है कि उसका परिवार पीड़िता के परिवार पर समझौते लिए लगातार दबाव बना रहा था।
संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव की ये लड़की पिछले साल अगस्‍त महीने में अपने साथ हुई वारदात के बाद से ही बुरी तरह परेशान चल रही थी। आरोप है कि जेल में बंद आरोपी का परिवार उसके पिता और भाइयों पर लगातार दबाव बना रहा था। आरोपी का परिवार चाहता था कि पीड़ि‍ता मामले में समझौता कर ले। पीड़िता इसके लिए तैयार नहीं थी लेकिन पिता और भाइयों को लगातार परेशान किए जाने से तनाव में थी। इसी तनाव में उसने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी।

Related Posts

Leave a Comment