(“ओपी जिंदल विश्वविद्यालय का इंडस्ट्री कनेक्ट छात्रों को न केवल सामायिक रूप से इंडस्ट्री रेडी बनाता है बल्कि साथ ही साथ उनकी रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमशीलता को भी प्रोत्साहित करने का कार्य करता है।- डॉ. आर.डी. पाटीदार, कुलपति, ओपीजेयू )
रायगढ़ । ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ को 18 वें ‘वर्ल्ड एजुकेशन समिट’ में ‘इमर्जिंग यूनिवर्सिटी विथ टॉप इंडस्ट्री कनेक्ट इन इंडिया’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ईलेट्स ऑनलाइन (eletsonline) द्वारा 3 मार्च से 6 मार्च तक ऑनलाइन आयोजित 18 वें वर्ल्ड एजुकेशन समिट एन्ड अवार्ड समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार को यह सम्मान प्रदान किया गया। ईलेट्स ऑनलाइन द्वारा आयोजित 18 वें विश्व शिक्षा शिखर सम्मेलन का उद्देश्य कोविड-19 रिकवरी के संदर्भ में शिक्षा प्रणालियों के डिजिटल परिवर्तन पर चर्चा करने के लिए नीति निर्माताओं, कुलपति, चांसलर और शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के प्रतिनिधियों सहित हितधारकों को एक अवसर प्रदान करना एवं शिक्षा और प्रशिक्षण प्रावधान पर कोविड-19 के प्रभावों को कम करने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों के अनुभव और सर्वोत्तम प्रक्टिसेस को सभी के साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना था।
इस अवसर पर सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने कहा की ‘इमर्जिंग यूनिवर्सिटी विथ टॉप इंडस्ट्री कनेक्ट इन इंडिया’ अवार्ड विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हित में किये जा रहे प्रयासों एवं विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों की मेहनत का सम्मान है। यह प्रतीक है कि दुनिया हमारे शिक्षा और सेवाओं के मानक में गुणवत्ता बनाए रखने की दिशा में हमारे संकल्प को पहचान रही है जो की हम ओपीजेयू में प्रदान करते हैं। शिक्षा वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति ज्ञान प्राप्त करता है और नए कौशल सीखता है। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय का इंडस्ट्री कनेक्ट छात्रों को न केवल सामायिक रूप से इंडस्ट्री रेडी बनाता है बल्कि साथ ही साथ उनकी रचनात्मकता, नवाचार और उद्यमशीलता को भी प्रोत्साहित करने का कार्य करता है। डॉ पाटीदार ने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों को सम्मान प्राप्त करने के लिए बधाई दिया।
यह सर्वविदित है कि रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। वर्त्तमान में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग (डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी), मैनेजमेंट (बीबीए, बी कॉम-ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी) एवं साइंस (बीएससी-ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी) के पाठ्यक्रम संचालित हैं। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है।
226
