तिरुपति से गुम हुआ गरियाबंद का बच्चा बेंगलुरु में मिला छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की पुलिस का साझा प्रयास हुआ सफलछत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की पुलिस का साझा प्रयास हुआ सफल

by Kakajee News

रायपुर – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले का 6 वर्षीय बच्चा जो कि पिछले दिनों 27 फरवरी को तिरुपति बालाजी में गुम हो गया था उसे बैंगलोर में सकुशल ढूंढ लिया गया है।
बैंगलोर पुलिस ने वीडियो कॉल के माध्यम से परिजनों से बच्चे की बात करवाई है।
फिलहाल बता दें कि छत्तीसगढ़, आंधप्रदेश और कर्नाटक पुलिस के साझा प्रयास से यह प्रयास सफल हुआ है।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि तीनों राज्यों की पुलिस इस सफलता हेतु बधाई के पात्र हैं।
ज्ञात हो कि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मामला संज्ञान में आते ही पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
उल्लेखनीय है कि 6 वर्षीय बच्चा अपने परिजनों के साथ गरियाबंद से तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए गया था, इसी दौरान कोई युवक बस स्टैंड से बच्चे को लेकर चला गया था।
वारदात 27 फरवरी की है, काफी तलाश और स्थानीय तिरुपति सिटी थाने में एफआईआर के बाद भी बच्चे का पता नहीं चलने पर परिजनों ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई थी।

Related Posts

Leave a Comment