जिला प्रभारी मंत्री करेंगे रिव्यू फिर लाॅकडाउन या नाइट कर्फ्यू पर फैसला, सीएम ने कलेक्टरों से कहा – स्थिति पर रखे नजर

by Kakajee News

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण की वापसी से प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ गई है। पिछले 2 हफ्तों में मरीजों का आंकड़ा बाद कर 4500 से ज्यादा पहुंच गया है। इसके साथ ही जन सामान्य के बीच लॉकडाउन की चर्चाएं होने लगी हैं।
हालांकि सीएम भूपेश बघेल ने पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है और यहां अब लॉकडाउन नहीं लगेगा। किंतु अब फिर बढ़ते मामलों से शासन-प्रशासन चिंतित है। इस बीच सरकार ने बी एहतियातन उपाए की तैयारी शरू कर दी है। सीएम भूपेश ने सभी जिला कलेक्टरों को स्थिति पर नजर रखने कहा है।
इसके मुताबिक सभी जिला प्रभारी मंत्रियों से कहा गया है कि वे जल्द अपने-अपने जिलों में बैठकें कर तैयारियों को अंतिम रूप दें। इसमेें कोविड सेंटरों की स्थिति या नए खोलने पर भी विचार किया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार चिंतित है, लेकिन पर लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू यू नहीं लगेगा। सरकार अभी इस मामले में बैठक लेकर ही कोई निर्णय लेगी।

Related Posts

Leave a Comment