जानवरों के लिए बिछाया था तार : खेत में मटर तोड़ने गए भाई-बहन को लगा करंट, बच्चे की मौत

by Kakajee News

यूपी के बहराइच में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जानवरों के लिए बिछाए गए तार की चपेट में आने से मटर तोड़ने गए भाई-बहन ​​​​​​को करंट लग गया। आनन फानन में दोनों बच्चों को शहर स्थित मेडिकल कालेज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। बालिका को भर्ती कर लिया गया है। उसका इलाज चल रहा है। मृत बालक के पिता की तहरीर पर लापरवाही व गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
रामगांव थाने के मेटुकहा गांव निवासी रामसमुझ के दो बच्चे 9 वर्षीय मुन्नी व 7 वर्षीय आकाश बुधवार सुबह 10 बजे अपने खेत में मटर तोड़ने जा रहे थे। गांव के ही मोती लाल पुत्र लौटन के खेत से निकलते समय बिछे बिजली के तार से दोनों बच्चों को करंट लग गया। उन दोनों को छटपटाता देखकर लोगों ने डंडे से उन्हें खींचा। आनन- फानन में दोनों बच्चों को शहर स्थित मेडिकल कालेज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बालक आकाश को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बालिका को भर्ती कर चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है।

Related Posts