चिड़ियाघर में शेर ने कर दिया शख्स पर हमला, देखें फिर क्या हुआ

by Kakajee News

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में शुक्रवार को एक व्यक्ति पर शेर ने हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चिड़ियाघर के एक अधिकारी का कहना है कि शख्स के बाड़े में घुसने के बाद शेर ने उसपर हमला कर दिया।, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया है कि उसका एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
एक अधिकारी ने बताया, ”यह घटना आज सुबह करीब 11.30 बजे की है जब चिड़ियाघर में जाने के बाद व्यक्ति किसी तरह बाड़े की दीवार पर चढ़ने के बाद दो जालीदार बाउंड्री को पार करके उसके अंदर घुस गया। शेर उस वक्त अपने पिंजरे से बाहर था और उसने व्यक्ति पर हमला कर दिया। वह बहुत बुरी तरह घायल हो गया।”
अधिकारी ने कहा कि अन्य आगंतुकों द्वारा सूचना दिए जाने पर सुरक्षा गार्डों ने उस व्यक्ति को बचाया और स्थानीय पुलिस को सूचित करने के बाद उसे एसएसकेएम अस्पताल भेजा।अधिकारियों के मुताबिक, शख्स की उम्र लगभग चालीस साल है। जिस समय वह शेर के बारे में घुसा, वह शायद नशे में था। उसने साधु का भेष बना रखा था। चिड़ियाघर में एंट्री के लिए उसने टिकट भी खरीदे थे। वहीं, एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसी के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
आपको बता दें कि इससे पहले केरल में वर्ष 2018 में इस तरह का हादसा सामने आया था, जब एक व्यक्ति शेर के बारे में कूद गया था। हालांकि मैके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की वजह से उसकी जान बच गई थी। हैदारबाद में भी 2016 में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी।

Related Posts