रायगढ़. रायगढ़ के डिग्री कालेज में आज दोपहर उस वक्त बवाल मच गया जब भाजपा नेता व पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी इस कालेज में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे थे और अचानक एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित मारपीट व गाली गलौज के बाद मामला इतना जोर पकड़ लिया कि वहां भाजपा के कई नेता पहंुचकर एनएसयूआई कार्यकर्ता से भिड गए। जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस जब पहुंची तब मामला शांत हो चुका था लेकिन भाजपा के नेता ओपी चौधरी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एनएसयूआई के लोगों ने भी एक लिखित शिकायत भाजपा के लोगों के खिलाफ की है।
डिग्री कालेज में इस विवाद का मुख्य कारण ओपी चौधरी के द्वारा कैरियर कांउसलिंग बताया जा रहा है। जानकार सूत्रों के अनुसार कालेज के कुछ छात्रों ने भी अपनी पीएससी परीक्षा के लिए भी ओपी चौधरी का मार्गदर्शन के लिए आमंत्रित किया था और उनके आमंत्रण पर ही वे आज दोपहर डिग्री कालेज पहुंचे थे लेकिन अचानक कांग्रेस पार्षद व एनएसयूआई नेता आरिफ हुसैन अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए दरवाजे पर लात मारी और वहां मौजूद भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष सुरज शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह जानकारी नगर निगम के पूर्व पार्षद व भाजपा के युवा नेता आशीष ताम्रकार ने देते हुए बताया कि अचानक हुई इस मारपीट को भाजयुमो व भाजपा नेताओं ने गंभीरता से लिया है। समय रहते वहां सभी ने माहौल को बिगड़ने से बचाया। चूंकि एनएसयूआई के लोगों ने जानबूझकर भाजपा नेता व पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के द्वारा छात्र-छात्राओं को दिए जा रहे मार्गदर्शन के मामले में जबरन हस्तक्षेप करते हुए पूरे कॉलेज के माहौल को न केवल खराब किया है बल्कि वहां बेवजह सुरज शर्मा तथा उनके साथियों के साथ गाली गलौज व मारपीट को सभी ने निंदनीय बताया है। इस संबंध में उन्होंने चक्रधर नगर थानें में लिखित शिकायत दर्ज करके दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। एक अन्य जानकारी के अनुसार एनएसयूआई की तरफ से भी भाजयुमो के कुछ नेताओं के नाम से शिकायत दी गई है। बहरहाल देखना यह है कि डिग्री कालेज में हुए इस भारी बवाल के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है और वहीं इस विवाद के बाद भाजपा व कांग्रेस के बीच लड़ाई कहां तक जाती है।