फतेहपुर में किशनपुर थाना क्षेत्र के शाहीपुर के जंगल में बुधवार सुबह भीषण आग लगने ले चपेट में आकर दर्जनों हरे पेड़ जल गए। विकराल रूप लेती आग से आसपास के किसान सहमे हुए हैं। दमकल वाहन के रास्ते में फंसने के कारण खुद ग्रामीण आग बुझाने की मशक्कत में जुटे हुए हैं।
विजयीपुर ब्लाक के शाहीपुर मजरे अमनी से करीब 20 बीघे का जंगल है। बताते हैं कि यहां कई महुआ के पेड़ है। आशंका है कि महुआ बीनने गए लोगों ने खर पतवार में आग लगा दी। जिससे आग भड़क गई और बड़े इलाके को चपेट में ले लिया। कई हरे पेड़ों के जलने और आसमान छूती आग की लपटों को लेकर किसान सहमे हुए हैं।
किसानों का कहना है कि बाग से सटे खेत खाली है लेकिन कुछ दूसरी पर गेहूं की तैयार फसल खड़ी है। ऊंची उठती लपटों के साथ चिंगारी गेहूं की फसल पर गिरी तो बड़ी क्षति का सामना करना पड़ सकता है। लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी लेकिन वाहन करीब पांच सौ दूरी पहले खेतों में फंस गया। गांव के लोग आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए हरे पत्तों की डाल लेकर डटे हुए हैं।