बैंक की नोटिस से परेशान किसान ने फांसी लगाकर जान दी

by Kakajee News

आजमगढ़ में दीदारगंज थाना क्षेत्र के करुई गांव के सिवान में शुक्रवार की सुबह बगीचे में पेड़ से लटकी किसान की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई। शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी। जांच के दौरान पता चला कि बैंक का कर्ज न चुकाने पर उसे बैंक से नोटिस मिली थी। पैसों के लिए वह दो दिन पूर्व दिल्ली कमाने के लिए निकला हुआ था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बेचन यादव (55) दीदारगंज थाने के करुई गांव का निवासी था। बेचन यादव के घर वालों के मुताबिक वह बैंक से कुछ रुपये लोन लिए थे। जिसका ब्याज बढ़कर ढाई लाख रुपये तक हो गया है। 20 दिन पहले रुपये जमा करने के लिए बैंक से नोटिस भेजी गई थी। नोटिस आने के बाद से ही वह परेशान रह रहे थे। बीते बुधवार को बेचन यादव घर से कहे कि रुपये कमाने के लिए दिल्ली जा रहा हूं, वहां से आने के बाद पूरा कर्जा चुका दूंगा। शुक्रवार की सुबह गांव के लोगों के जरिए पता चला कि बेचन की लाश गांव में स्थित बगीचे में आम के पेड़ की डाल से लटकी हुई है। बेचन के परिवार में तीन बेटे और चार बेटियां हैं।

Related Posts