लेटर बम पर महापौर जानकी की सफाई, लेटर को बताया पूरी तरह फर्जी , शहर के विकास को देख बौखला रहे विपक्षी, कर रहे उटपटांग बयानबाजी का लगाया आरोप

by Kakajee News

रायगढ़. रायगढ़ नगर निगम में लेटर बम के सोशल मीडिया में वायरल होनें के बाद महापौर जानकी काटजू सोते से जागते हुए इस पर सफाई देते हुए अपनी विज्ञप्ति में लेटर को न केवल फर्जी बताया बल्कि पूरा आरोप विपक्षी दल भाजपा पर मढ़ते हुए यह बयान दिया है कि शहर के विकास को देखकर बौखलाहट के चलते रायगढ़ विधायक व उनके बीच जबरन फर्जी लेटर को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है जो कि गलत है। कल देर शाम महापौर की तरफ से नगर निगम के वास्ट्अप गु्रप में जो बयान जारी हुआ है उसमें यह कहा गया है कि रायगढ़ वर्तमान में सोशल मीडिया और प्रेस ,पोर्टल आदि पर वायरल हो रहे खबर जिसमे महापौर के लेटरपेड की तरह फर्जी लेटरपेड पर अनर्गल बातें सामने आ रही है महापौर ने उसे एक सिरे से खारिज किया है और बताया कि आज यदि वे चुनाव लड़कर महापौर बनी है तो उसमें रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने ही मुझे महापौर बनाया है।वे कहती है,हमारे बीच किसी प्रकार का मत भेद नही है मैं हमेशा उनके मार्गदर्शन में शहर विकास के कार्यो में नित प्रतिदिन लगी हुई हूँ,जिसमे कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों एवम पदाधिकारियों का मार्गदर्शन और सहयोग भी मिलता आ रहा है जिससे नगर के विकास को गढ़ने में कांग्रेस ,शहर सरकार व विधायक महोदय के स्वच्छ छवि का भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है और आज सभी वार्डो में महासफाई अभियान दो दो चरण में करते हुए समस्याओ का निराकरण किया गया कई वार्ड में सड़क,नाली,सौंदर्यीकरण आरम्भ भी हो चुके जिसमे स्वयं विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर भीम सिंह, सभापति जयंत ठेठवार, एमआई सी,पार्षद, और समेत निगम की टीम शामिल रही है। कही कोई वर्चस्व की लड़ाई नही है हम सब एक है और राज्य सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ दिलाने हरसंभव प्रयास कर रहे है, कभी भी विधायक ने निगम के कार्यो में हस्तक्षेप नही किया बल्कि एक मार्गदर्शक बनकर जनता के हित में रास्ता दिखाया है,आज मैं नही पूरा शहर सौंदर्य और विकास को लेकर उत्साहित है जो शोसल मीडिया में फोटो डालकर प्रशंसा कर रही है।
किन्तु कुछ  गंदे राजनीति करने वाले लोगो ने मेरी छवि को धूमिल करने हेतु विधायक महोदय,सभापति,एवम एम आई सी सदस्यों तथा पार्षदगणों के बीच मतभेद पैदा कर आज पोर्टल एवम जनसमुदाय के समक्ष अनर्गल बातों को लाते हुए कूटरचित ढंग से मेरे नाम का लेटरपेड समरूप बनाकर मंत्रीगणों एवम अन्य को लेखकर समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है जो कि यह मेरे द्वारा नही किया गया है और जिस तरह का लेटरपेड का प्रारूप माननीय मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जिसका अवलोकन करने पर पाया गया कि उक्त लेटरपेड और मेरे उपयोग की जा रही लेटरपेड में भिन्नता है जिसे देखकर मैं स्वयं अचंभित हूँ।  
बहरहाल महापौर की इस सफाई में यह बात कहीं नही कही गई कि वह इस फर्जी लेटर को लेकर पुलिस या अपनी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिलकर जांच करवाती है। या फिर इसके पीछे जिसने भी साजिश रची है उस पर कार्रवाई की जाए। देखना यह है कि पहले सोशल मीडिया में आयुक्त के पक्ष में लिखा गया लेटर सार्वजनिक होना और उसके चार दिन बाद महापौर की सफाई सामने आना नगर निगम की राजनीति को और गर्माएगा या इस मामले को ठंडे बस्ते में डाला जाएगा।

Related Posts

Leave a Comment