श्मशान में लाशों के बाद अब चिताओं की राख का लगा ढेर, 10 दिनों में एकत्र हुई 6 महीने में इकट्ठा होने वाली राख

by Kakajee News

भोपाल । भोपाल के भदभदा श्मशान घाट में लाशों के बाद अब चिताओं की राखों का ढेर लग गया है। पिछले 10 दिनों में हुए अंतिम संस्कार से 2 डंपर राख एकत्र हो गई है। आम दिनों में 6 माह में इतनी राख इकट्ठा होती है। श्मशान घाट में रोजाना कई शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है। अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में लकड़ियों की कमी होने लगी है। इसी कमी को देखते हुए आज बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने खुद साथ में चलकर भदभदा श्मशान घाट को 5 ट्रक लकड़ी उपलब्ध कराया है।

Related Posts