सारंगढ़ । स्थानीय नगर के युवा भाजपा के वरिष्ठ नेता और पत्रकार , समाजसेवी , प्रखर वक्ता , स्पष्टवादी, ईमानदार और सच्चाई का मिशाल कहलाने वाले रंजीत सिंह ठाकुर कोरोना के कुर हाथों से नहीं बच सकें । सप्ताह भर पूर्व कोरोना पॉजिटिव हुए थे , और घर में ही अपना इलाज करवा रहे थे । ज्यादा स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती किया गया । जहां की अव्यवस्था को देख मेडिकल कॉलेज स्टाफ से भी बहस किए । शुक्रवार देर रात उनका निधन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गया । जिसकी जानकारी शनिवार को अलसुबह सारंगढ़ वासियों को मिली ।इससे पहले रंजीत ने रायगढ़ जिले वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नरेश शर्मा को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर मेडिकल कॉलेज में खराब खाना, ईलाज में घोर लापरवाही की जानकारी देते हुए सहयोग मांगा था लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।अगर मेडीकल कॉलेज में भर्ती कोरोना मरीजों की ये हालत है तो जिले के कलेक्टर सहित सभी को तत्काल इस मामले में कोई बड़ी पहल करनी चाहिए।समय रहते अगर रंजीत जैसे युवा पत्रकार को ईलाज में कुछ सहयोग मिलता तो आज वो हम सबके बीच होता।
विदित हो कि – रंजीत सिंह ठाकुर की मौत की खबर से शहर स्तब्ध हो गई । चारों तरफ सन्नाटा पसर गया , मानो शहर को सांप सूंघ गया हो । वैसे ही हृदय विदारक घटना पवन केजरीवाल के चले जाने से हुई थी । स्वर्गीय रंजीत सिंह ठाकुर को चाहने वालों ने व्हाट्सएप , फेसबुक में अपना भाव प्रकट करते रहे । भाजपा के युवा नेता जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि – आप का इस तरह चले जाना मेरे लिए और सारंगढ़ के लिए आश्चर्यजनक है । भैया मैंने कभी नहीं सोचा था कि – आप हम सबको छोड़कर चले जाओगे । युवाओं के दिलों में राज करने वाले , हम सबके प्यारे भैया रंजीत सिंह ठाकुर को विनम्र श्रद्धांजलि । संजय थवाईत ने कहा कि – विधि नियंता के निर्णय से स्तब्ध हूं । भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देवें । पत्रकार मयुरेश केशरबानी ने कहा स्वर्गीय रंजीत सिंह ठाकुर सही को सही गलत को गलत कहने वाले स्पष्ट वादी नेता थे । जनहित के मुद्दों पर आगे खड़े रहने वाले नेता थे ।
ज्ञातव्य हो कि – प्रेस क्लब के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नरेश शर्मा,पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह ठाकुर , भरत अग्रवाल ,ओमकार केशरबानी , गोपेश रंजन द्विवेदी , मिलाप बरेठा ,गोल्डी नायक , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी , प्रकाश चौधरी और अन्य अधिवक्ता व पत्रकार सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित कियें । इस दरमियान ओमकार केशरबानी ने कहा कि – चाहे सारंगढ़ जिला का मामला हो , विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले , शराब माफिया से टक्कर लेने वाले और साहू धर्मशाला के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाले वाले नेता थे रंजीत सिंह ठाकुर । इस दुख की घड़ी में भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे ,और परिजनों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें ।इन सभी ने रंजीत की मौत की जांच करने के की भी कलेक्टर से मांग की है।