पहले अंतिम संस्कार करने को लेकर हुआ विवाद, चिता पर आमने-सामने आए दो परिवार

by Kakajee News

एक ऐसा भी समय आ गया है, जिसमें अंतिम संस्कार करने के लिए विवाद हो रहा। लोग श्मशान भूमि में पहले अंतिम संस्कार करने के लिए झगड़ा करते हैं। ऐसा ही उत्तर प्रदेश के बरेली का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोग चिता की लकड़ी से एक-दूसरे को मारने के लिए आमादा दिख रहे हैं। हालांकि लोगों ने समझाकर झगड़ा शांत करा दिया। एक परिवार को जमीन पर ही अंतिम संस्कार करनी पड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, श्मशान भूमि में संक्रमण को देखते हुए, मौत का ग्राफ बढ़ गया है। सामान्य मौत और कोविड से मरने वाले लोगों के बड़ी संख्या में शव पहुंचते हैं। प्रतिदिन 30 से 35 अंतिम संस्कार सिटी शमशान भूमि और 25 से 30 मॉडल टाउन श्मशान भूमि हो रही हैं। अंतिम संस्कार करने को श्मशान भूमि में चबूतरे बने हैं। जब चबूतरे खाली ही नहीं होंगे तो अंतिम संस्कार कहां करें? यही विवाद बनता जा रहा है। क्योंकि, जब एक साथ कई शव अंतिम संस्कार को पहुंचते हैं, तो लोगों में खाली चबूतरे पर चिता बनाने के लिए भगदड़ मचती है। श्मशान भूमि में आने वाले चाहते हैं, जल्दी- जल्दी अंतिम संस्कार करें और वापस जाएं। डर, कोरोना का है। हर रोज श्मशान भूमि में कई कोविड संक्रमित शव अंतिम संस्कार को पहुंचते हैं। हर कोई चाहता है। जल्दी से अंतिम संस्कार हो जाए। क्योंकि, एक चिता को जलने में तीन घंटे लग जाते हैं।
मंगलवार को एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो सिटी श्मशान में भूमि का था। यह एक चबूतरे के पास उपले और लकड़ी पड़ी थी। दो लोग उस चबूतरे पर अंतिम संस्कार करने के लिए जिद कर रहे हैं। हंगामा होने लगा। विवाद मारपीट तक पहुंच गया एक युवक ने चिता की लकड़ी उठाकर हमला करने का प्रयास किया। उसे लोगों ने पकड़ लिया। दोनों पक्षों को समझाया गया। इसके बाद पहले आने वाले ने व्यक्ति ने शव की अंतिम संस्कार उस चबूतरे पर कराई। जबकि दूसरे ने जमीन।
शमशान भूमि केयर टेकर का कहना है, कोविड के चलते कई दिनों से अंतिम संस्कार को शव अधिक आ रहे हैं। चिता वाले चबूतरे कम पड़ जाते हैं। हर रोज दो चार शवों की अंतिम संस्कार अंतिम संस्कार जमीन पर कराई जा रही है। यह आपसी समझ की बात है। सीओ थर्ड कहना है, चिता कालीबाड़ी के किसी व्यक्ति ने बनाई। इज़्ज़तनगर के किसी दूसरे व्यक्ति ने उस चिता पर अपने परिवार के किसी सदस्य का शव रख दिया था। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। पुलिस से किसी पक्ष ने शिकायत नहीं की।

Related Posts

Leave a Comment