काकाजी की खास खबर एक बोर्ड ऐसा… जिसमें लिखा है… मै कोरोना से नही इस रोड़ से ज्यादा परेशान हूं

by Kakajee News


रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिलें में इन दिनों चारो तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों के आंकड़े पर सबकी नजर है। इतना ही नही कहीं इंजेक्शन, कहीं बेड तो कहीं अस्पतालों में आक्सीजन की कमी को लेकर मारामारी चल रही है, पर आदिवासी क्षेत्र घरघोड़ा मार्ग पर एक ऐसा बोर्ड चर्चा में है जिसको पढ़ने से वहां के लोगों की सड़क को लेकर दुर्दशा वाली व्यथा समझ में आती है। इस बोर्ड में लिखा है कि मै कोरोना से नही इस रोड़ से ज्यादा परेशान हूं।
रायगढ़ जिले के तहसील मुख्यालय घरघोड़ा- छाल मुख्य मार्ग पर लगा यह बोर्ड आम लोगो की परेशानी व स्थानीय विधायक की निष्क्रियता को बयां कर रहा है। घरघोड़ा के चारो ओर कोयला खदाने , लोहे और बिजली के प्लांट है फिर भी सड़क की हालत देखकर जिसने भी यह बोर्ड लगाया है उसने यहां के जनप्रतिनिधियों को एक आयना दिखाया है। रायगढ़ भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी कलपेश पटेल ने यह पोस्ट काका जी डॉट काम पर भेजकर हमारा भी ध्यान इस ओर आकर्षित किया है चूंकि जिले में केवल कोरोना-कोरोना की ही चर्चा है और ऐसे में कोई यह लिखे कि उसे कोरोना से नही इस सड़क से डर लगता है तो अपने आप में आश्चर्य की बात है।

Related Posts